IPL 2010 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में केवल भारतीय खिलाड़ी

यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा
यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा

#4 सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज का नाम है सुरेश रैना, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस टीम को तीन-तीन खिताब जिताने में अहम भूमिक अदा की। सुरेश रैना ने आईपीएल 2010 में 16 मैचों में 142.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 520 रन बनाए थे और उनके इन रनों में 22 छक्के भी शामिल थे। आपको बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल 2010 के टॉप पांच रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी शामिल थे।

#3 यूसुफ पठान

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

भले ही मौजूदा समय में यूसुफ पठान का बल्ला खामोश हो और वह बेहतरीन प्रदर्शन ना कर पा रहे हों लेकिन यूसुफ पठान आईपीएल के सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। यही नहीं यूसुफ पठान ने आईपीएल 2010 के दौरान बेहतरीन शतक भी जड़ा था, उन्होंने उस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में बेहतरीन शतक लगाया था। इसके अलावा पठान ने आईपीएल 2010 में 14 मैचों में 165 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 24 छक्के भी लगाए थे।

Quick Links