#2 मुरली विजय
भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में शुमार मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। मुरली विजय ने आईपीएल 2010 में सीएसके की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 156.84 के स्ट्राइक रेट से कुल 458 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 26 छक्के भी शामिल थे। मुरली विजय उस सीजन में दूसरे सबसे ज्याद छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा की गिनती इंडियन प्रीमियर लीग के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कई टीमों की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है। हालांकि आईपीएल के अगले सीजन में रॉबिन उथप्पा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2010 में जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे, उनमें पहला नंबर है रॉबिन उथप्पा का। रॉबिन उथप्पा ने उस सीजन में 16 मैचों में 27 छक्के लगाए थे, इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 171 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 374 रन भी बनाए थे।