क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों की सोच ज्यादा से ज्यादा चौके लगाने की होती है। बल्लेबाज जितनी ज्यादा बाउंड्री लगाता है, उतना ही फायदा खुद को और टीम को पहुंचाता है। आज हम उन पांच बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 चौके लगाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने एक ओवर की लगातार 6 गेंदों पर लगातार 6 चौके लगाए हैं। इन 5 खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ये शानदार कारनामा नहीं कर पाया है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक
संदीप पाटिल
संदीप पाटिल की पहचान भारत के एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में थी। उन्होंने जून 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 196 गेंदों पर 129 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान संदीप पाटिल ने एक ही ओवर में छह चौके लगाने का कारनामा भी किया था। उन्होंने इस मैच में बॉब विलिस के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे। संदीप पाटिल भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। साथ ही वह केन्या टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम है। वह श्रीलंका की कप्तानी भी कर चुके हैं और उन्होंने बल्ले के साथ श्रीलंकाई टीम के लिए कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हुए हैं। दिसंबर 2007 में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच कैंडी में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान सनथ जयसूर्या ने जेम्स एंडरसन के 19वें ओवर में लगातार 6 चौके लगाए थे। जयसूर्या ने इस पारी में 106 गेंदों पर 78 रन बनाये थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
तिलकरत्ने दिलशान
8 मार्च 2015 को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान तिलकरत्ने दिलशान ने मिचेल जॉनसन के छठे ओवर की छह गेंदों पर लगातार छह चौके लगाए थे। दिलशान ने इस मैच में 60 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद इस मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था।
रामनरेश सरवन
जून 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रामनरेश सरवन ने पहली पारी के 84वें ओवर में मुनाफ पटेल के एक ओवर की लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़े थे। सरवन ने इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए 116 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए अपनी इस पारी के दौरान कुल 17 चौके और 1 छक्का लगाया था। यह मैच ड्रॉ हुआ था।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल भी एक ओवर में 6 लगातार चौके जड़ने के कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने साल 2004 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान मैथ्यू होगार्ड के एक ओवर की 6 गेंदों में लगातार 6 चौके लगाए थे।
क्रिस गेल ने यह 6 चौके वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लगाए थे। उन्होंने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 87 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का भी लगाया था, लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद इंग्लैंड ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया था।