2015-16 बिग बैश लीग के एक मैच में क्रिस गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने युवराज सिंह द्वारा 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। गेल ने उस पारी में 17 गेंदों में 56 रन बनाये थे जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
इससे पहले युवराज ने 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था, जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के शामिल थे।
युवराज सिंह और क्रिस गेल के अलावा अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने भी सिर्फ 12 गेंदों में ही टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। 2018 में उन्होंने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के एक मैच में काबुल की तरफ से खेलते हुए बल्ख लेजेंड्स के खिलाफ 17 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 62 रन बनाये थे।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में युवराज, गेल और ज़ज़ाई के बाद इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक का नंबर आता है, जिन्होंने 2010 में हैम्पशायर के खिलाफ समरसेट की तरफ से 13 गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान हैं, जिन्होंने 2019 में लक्जमबर्ग के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 13 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में युवराज और मिर्जा अहसान के बाद टॉप 5 में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो (14 गेंद), रोमानिया के रमेश सतीशन (14 गेंद) और सऊदी अरब के फैसल खान (15 गेंद) का नंबर आता है।
5 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाया
युवराज सिंह - 12 गेंद (भारत vs इंग्लैंड, डरबन 2007)
क्रिस गेल - 12 गेंद (मेलबर्न रेनेगेड्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न 2016)
हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई - 12 गेंद (काबुल ज़्वानन vs बल्ख लेजेंड्स, शारजाह 2018)
मार्कस ट्रेस्कोथिक - 13 गेंद (समरसेट vs हैम्पशायर, टांटन 2010)
मिर्जा अहसान - 13 गेंद (ऑस्ट्रिया vs लक्जमबर्ग, इलफोव काउंटी 2019)