टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम के नाम है, जिन्होंने 2016 में अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में शतक जड़ दिया था। टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है।
भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कपिल देव और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम है। विश्व में सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने के मामले में इनका स्थान संयुक्त 11वां है।
आइये नज़र डालते हैं भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज कौन हैं:
# हार्दिक पांड्या (86 गेंद)
हार्दिक पांड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 135 और 181 का स्कोर ही बना सकी एवं उन्हें एक पारी और 171 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या ने 96 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 108 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
# शिखर धवन (85 गेंद)
2013 में शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 85 गेंदों में धुआंधार शतक जड़ा था। शिखर धवन ने 174 गेंदों में 33 चौके और 2 छक्कों की मदद से 187 रन बनाये थे एवं उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। भारत (499 एवं 136/4) ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया (408 एवं 223) को 6 विकेट से हराया था।
# वीरेंदर सहवाग (78 गेंद)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट में सिर्फ 78 गेंदों में शतक बना दिया था। मैन ऑफ द मैच सहवाग ने 190 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों की मदद से 180 रन बनाये थे। भारत (588/8) और वेस्टइंडीज (215 एवं 294/7) के बीच वह मैच ड्रॉ हुआ था।
# मोहम्मद अज़हरुद्दीन (74 गेंद)
भारत की तरफ से सबसे तेज शतक के मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1996 में कपिल देव की बराबरी की थी। अज़हर ने कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और 77 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाये थे। हालाँकि अज़हर के तूफानी शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका (428 एवं 367/3) ने भारत (329 एवं 137) को 329 रनों से हराया था।
# कपिल देव (74 गेंद)
भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में सिर्फ 74 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था। कपिल देव ने अपनी पारी में 165 गेंद खेलकर 19 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाये थे। भारत (676/7) और श्रीलंका (420) के बीच वह मैच ड्रॉ हुआ था।
इसके अलावा कपिल देव ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में ही 86 गेंदों में शतक लगाया था। कपिल देव ने उस मैच में 98 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाये थे। इंग्लैंड (378/9) और भारत (377/7) के बीच वह मैच ड्रॉ हुआ था।