# शिखर धवन (85 गेंद)
2013 में शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 85 गेंदों में धुआंधार शतक जड़ा था। शिखर धवन ने 174 गेंदों में 33 चौके और 2 छक्कों की मदद से 187 रन बनाये थे एवं उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। भारत (499 एवं 136/4) ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया (408 एवं 223) को 6 विकेट से हराया था।
# वीरेंदर सहवाग (78 गेंद)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट में सिर्फ 78 गेंदों में शतक बना दिया था। मैन ऑफ द मैच सहवाग ने 190 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों की मदद से 180 रन बनाये थे। भारत (588/8) और वेस्टइंडीज (215 एवं 294/7) के बीच वह मैच ड्रॉ हुआ था।
Edited by निशांत द्रविड़