# मोहम्मद अज़हरुद्दीन (74 गेंद)
भारत की तरफ से सबसे तेज शतक के मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1996 में कपिल देव की बराबरी की थी। अज़हर ने कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और 77 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाये थे। हालाँकि अज़हर के तूफानी शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका (428 एवं 367/3) ने भारत (329 एवं 137) को 329 रनों से हराया था।
# कपिल देव (74 गेंद)
भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में सिर्फ 74 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था। कपिल देव ने अपनी पारी में 165 गेंद खेलकर 19 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाये थे। भारत (676/7) और श्रीलंका (420) के बीच वह मैच ड्रॉ हुआ था।
इसके अलावा कपिल देव ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में ही 86 गेंदों में शतक लगाया था। कपिल देव ने उस मैच में 98 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाये थे। इंग्लैंड (378/9) और भारत (377/7) के बीच वह मैच ड्रॉ हुआ था।