5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए

गौतम गम्भीर
गौतम गम्भीर

आईपीएल को बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहा जाता है लेकिन कई बार गेंदबाज भी इसमें बाजी मार जाते हैं। हर आईपीएल मैच में दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी से बड़े शॉट की उम्मीद करते हुए दिखाई देते हैं। कई बार इसमें उन्हें ख़ुशी मिलती है और कुछ मौकों पर निराशा भी होती है। यही आईपीएल की खूबसूरती है। पिछले तेरह वालों में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में आए और चले गए। कुछ दिग्गज वर्तमान समय के हैं जो अभी आईपीएल का लुत्फ़ उठा रहे हैं और दर्शकों को खुश होने का मौका भी दे रहे हैं।

आईपीएल में बल्लेबाज हर तरह से गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास करता है और कई बार बाउंड्री नहीं मिलने पर एक रन को दो और दो को तीन में बदलने के लिए विकेटों के बीच में तेजी से दौड़ लगा देते हैं। तेजी से दौड़ने वाले खिलाड़ी एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँच जाते हैं और रनिंग में कमजोर खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं। इसके अलावा कई बार तेज भागने वाला खिलाड़ी भी ज्यादा रन बनाने या स्ट्राइक बदलने के प्रयास में दौड़कर रन आउट हो जाता है। इस आर्टिकल में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले 5 खिलाड़ी बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थे

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट वाले खिलाड़ी

मुरली विजय

मुरली विजय
मुरली विजय

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक कुल 103 मैच खेले हैं 12 बार आईपीएल में रन आउट हुआ है। मुरली विजय सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाजों में पाँचवें स्थान पर हैं। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया है। उनके नाम बल्लेबाजी में 2587 है। अब तक आईपीएल में मुरली विजय दो बार शतक भी लगा चुके हैं।

अम्बाती रायडू

अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू

चेन्नई सुपरकिंग्स का यह खिलाड़ी पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था। अब तक 13 बार आईपीएल में रन आउट होकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। रायडू ने 147 मैचों में 3300 रन बनाए हैं और एक शतक भी उनके नाम है। इसके अलावा अम्बाती रायडू ने 18 अर्धशतक भी है। रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन रन आउट के मामले में वह मात खा गए।

सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना भी आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। सुरेश रैना ने 193 मैच खेले हैं और 13 बार रन आउट हुए हैं। मैचों की संख्या देखते हुए उनके रन आउट का आंकड़ा ज्यादा नहीं है लेकिन नम्बर के हिसाब से यह तीसरे स्थान पर हैं। एक शतक आईपीएल में लगाने वाले सुरेशर रैना ने 5300 रन बनाए हैं।

शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन उस खिलाड़ी का नाम है जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। 159 मैच और 4500 से ज्यादा रन उन्हें एक शानदार खिलाड़ी होने का प्रमाण देते हैं। शिखर धवन अब तक आईपीएल में 14 बार रन आउट हुए हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। धवन की रनिंग अच्छी है लेकिन कई बार खिलाड़ी सामने वाले की गलती की वजह से आउट हो जाता है।

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

आईपीएल के सफल कप्तानों में गौतम गंभीर का नाम आता है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी खराब रहने के दौरान बीच में उन्होंने इस्तीफ़ा भी दिया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में वह एक नम्बर पर हैं। गंभीर आईपीएल में 16 बार आउट हुए थे। 154 मैचों में 4200 से ज्यादा रन बनाने वाले गंभीर ने केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार ख़िताब दिलाया था।

Quick Links