क्रिकेट वर्ल्ड कप को क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ी प्रतियोगिता माना जाता हैं और बहुत कम ही ऐसी क्रिकेट टीमें है, जिन्होंने इस खिताब को जीता हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 50 ओवरों का वनडे मुकाबला होता हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को ICC द्वारा हर 4 साल में आयोजित किया जाता हैं। वर्ल्ड कप की शुरूआत 1975 में इंग्लैण्ड में आयोजित की गई थीं। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 5 बार इस खिताब को अपने नाम किये हैं। इसके अलावा केवल भारत और वेस्टइंडीज 2 बार इस वर्ल्ड कप को जीतने में सफल हो पायी हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैच के दौरान कई बल्लेबाजों ने शतक लगाये हैं। लेकिन कुछ ही ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने शतक लगाने के बाद एक लम्बा स्कोर बनाया हैं। इनमें से एक बल्लेबाज ने तो सीमित ओवर का क्रिकेट मैच होने के बावजूद दोहरा शतक लगाया है। आइये जान लेते है वे क्रिकेटर कौन हैं?
#5 सर विवियन रिचर्ड्स
ऐसे बहुत ही कम लोग होगे जो सर विवियन रिचर्ड्स को नहीं जानते होंगे। सर विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज के दांये हाथ के बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेल चुके हैं। 13 अक्टूबर 1987 को पाकिस्तान के कराची में आयोजित एक वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स ने आतिशी पारी खेलते हुए 125 गेंदों में 181 रन बनायें। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के लगायें एवं इनका स्ट्राइक रेट 144 का था।
सर विवियन रिचर्ड्स को वेस्टइंडीज ही नहीं, पूरे विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसलिए माना जाता है क्योंकि उन्होंने मात्र 121 टेस्ट मुकाबलों में 50 की औसत से 8540 रन बनाये है, जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 291 रन बनाने का है । वहीं 187 वनडे मुकाबलों में इनके नाम 47 की औसत से 6721 रन है, जिनमें इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 189 रन का हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 सौरव गांगुली
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप में 26 मई 1999 को श्रीलंका टीम के खिलाफ हुए मुकाबलें में 183 रन बनाते हुए 17 चौके और 7 छक्के लगाये थे। इनका स्ट्राइक रेट 115 था। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिये 311 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 41 की औसत से कुल 11,363 रन बनाये जिसमें 22 शतक शामिल हैं।
#3 गैरी किर्स्टन
गैरी किर्स्टन साउथ अफ्रीका टीम की ओर से क्रिकेट खेला करते थें। 16 फरवरी 1996 को रावलपिंडी में हुए युनाइटेड अरब अमीरात टीम के खिलाफ गैरी किर्स्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 गेंदो में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 188 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 था। गैरी किर्स्टन ने साउथ अफ्रीका के लिये 185 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें इन्होंने 13 शतक सहित 6,798 रन बनाये हैं।
#2 क्रिस गेल
क्रिस गेल उन दो बल्लेबाज़ों में से हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाया है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2015 विश्व कप में, गेल ने 147 गेंदों में 215 रन बनाएं। इस इन्निंग्स में 16 छक्के और 10 चौकें शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 146.25 का था।
गेल वेस्ट इंडीज के लिए अब तक 284 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9,727 रन बनाए हैं।
#1 मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के तूफानी ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भी 2015 के वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाया था। 21 मार्च 2015 को हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्टिन गप्टिल ने 163 गेंदो का सामना करते हुए 24 चौके और 11 छक्के की सहायता से नाबाद 237 रन की पारी खेली, जो वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं। इस दौरान मार्टिन गप्टिल की स्ट्राइक रेट 145 की थीं। अभी तक मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड टीम के लिये 166 वनडे मुकाबले खेल चुके है, जिसमें इन्होंने 14 शतक समेत 6126 रन बनाये हैं।