#4 सौरव गांगुली
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप में 26 मई 1999 को श्रीलंका टीम के खिलाफ हुए मुकाबलें में 183 रन बनाते हुए 17 चौके और 7 छक्के लगाये थे। इनका स्ट्राइक रेट 115 था। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिये 311 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 41 की औसत से कुल 11,363 रन बनाये जिसमें 22 शतक शामिल हैं।
#3 गैरी किर्स्टन
गैरी किर्स्टन साउथ अफ्रीका टीम की ओर से क्रिकेट खेला करते थें। 16 फरवरी 1996 को रावलपिंडी में हुए युनाइटेड अरब अमीरात टीम के खिलाफ गैरी किर्स्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 गेंदो में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 188 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 था। गैरी किर्स्टन ने साउथ अफ्रीका के लिये 185 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें इन्होंने 13 शतक सहित 6,798 रन बनाये हैं।