अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके होते हैं लेकिन रन आउट इनमें सबसे खराब माना जाता है। इसके अलावा यह विकेट गेंदबाज के खाते में भी नहीं जुड़ता। कई बार खिलाड़ी अपनी लापरवाही की वजह से रन आउट होते हुए देखे गए हैं। कई मामलों में फील्डर की जबरदस्त चुस्ती के कारण भी ऐसा हुआ है। रन आउट होने में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को महारथ भी थी। विकेटों के बीच डेमी दौड़ से ऐसा सबसे ज्यादा बार होता है।
एक ख़ास बात यह भी है कि रन आउट में धीरे भागने वाला और तेज भागने वाला दोनों आउट होते हैं। तेज भागने वाले को रन लेने की जल्दी रहती है इसलिए वह फील्डर के थ्रो का शिकार हो जाता है। धीमा भागने वाला अपना पूरा जोर लगाकर भी एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में नाकाम रहने के कारण आउट हो जाता है। इंजमाम उल हक को विश्व क्रिकेट में सबसे धीमा रनर माना जाता था। भारतीय टीम के बात करें, तो सौरव गांगुली सबसे धीमे थे। वीरेंदर सहवाग भी दौड़ने में तेज नहीं थे। वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी इस श्रेणी में आता है। इस आर्टिकल में विश्व के उन टॉप पांच खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है जो करियर में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए थे।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के चर्चे क्रिकेट जगत में काफी रहे हैं। इंजमाम या खुद रन आउट होते थे अथवा सामने वाले को करवा देते थे। विकेटों के बीच उनकी दौड़ काफी धीमी थी। वे कुल 46 बार रन आउट हुए। भारत के खिलाफ 2003 के मैच में इंजमाम रन आउट हुए थे। सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में उनका पांचवां स्थान है। यह थोड़ी हैरानी वाली बात हो सकती है क्योंकि वे टॉप तीन में भी हो सकते थे।