रिकी पोंटिंग
Ad

विकेटों के बीच में तेज दौड़ने वाले इस खिलाड़ी का लिस्ट में होना आश्चर्य की बात है। लम्बा करियर और मैचों की संख्या भी ज्यादा होने के कारण पोंटिंग का नाम यहाँ आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी 47 बार आउट हुआ। 2005 की एशेज में गैरी प्रेट द्वारा उन्हें रन आउट किया गया था जो काफी चर्चा में रहा। कई बार फील्डर के पास गेंद होने के बाद भी रन लेने का प्रयास करते हुए पोंटिंग आउट हुए हैं।
Edited by Naveen Sharma