5 बल्लेबाज जिन्होंने WTC में सर्वाधिक रन बनाये हैं

जो रुट और स्टीव स्मिथ
जो रुट और स्टीव स्मिथ

#3 स्टीव स्मिथ (1341)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

आधुनिक समय में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्रारूप का सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है। लेग स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्मिथ को लेकर किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया था कि यह बल्लेबाज आगे चलकर टेस्ट का नंबर 1 बल्लेबाज माना जाएगा। स्मिथ ने टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपने बल्ले से खूब रन बनाये। स्टीव स्मिथ ने 22 पारियों में 63.85 की औसत से 1341 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान चार शतक और 7 अर्धशतक जड़े।

#2 जो रुट (1660)

जो रुट
जो रुट

इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने वालों की गिनती में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 37 पारियों में 47.42 की औसत से 1660 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। जो रूट ने डब्ल्यूटीसी में दो दोहरे शतक भी बनाये हैं। इस दौरान रुट ने श्रीलंका के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ चार टेस्ट सीरीज के पहले मैच को मिलाकर केवल तीन मैचों में ही 64.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 114 की औसत से 684 रन बनाए थे।

#1 मार्नस लैबुशेन (1675)

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

स्टीव स्मिथ को अपना आदर्श मानने वाले मार्नस लैबुशेन हाव-भाव में उन्हीं की तरह ही हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी लैबुशेन स्मिथ की ही तरह बड़ी पारियां खेलने तथा निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लैबुशेन चोटिल स्मिथ की जगह शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपने आप को नियमित सदस्य बना लिया। इस बल्लेबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। लैबुशेन ने 23 पारियों में 72.82 की शानदार औसत से 1675 रन बनाये हैं। इस दौरान इनके बल्ले से पांच शतक और 9 अर्धशतक निकले।

Quick Links