#2. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 357 रन,कोलंबो टेस्ट 2006)
दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे का पहला टेस्ट मैच 27 जुलाई, 2006 को शुरू हुआ। उस समय दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी ऐशवेल प्रिंस कर रहे थे। श्रीलंकाई टीम अपने अनुभवी तेज़ गेंदबाज चामिंडा वास के बिना मैदान पर उतरी, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।
मेज़बान टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को 112 के स्कोर पर पवेलियन वापिस भेज दिया था। लेकिन एबी डिविलियर्स के के 65 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 169 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों 14 रनों के स्कोर पर पवेलियन वापिस लौट गए। तब शायद किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की जोड़ी इतिहास रच देगी। इस जोड़ी ने पूरा दिन बल्लेबाज़ी करते हुए 357 रन जोड़े और अगले दिन भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिए रिकार्ड 624 रनों की साझेदारी की। जिसमें से जयवर्धने ने 374 रन बनाए, जबकि संगकारा ने 11 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए। नतीजतन, इस मैच को श्रीलंका ने एक पारी और 153 रनों से जीता था।