5 बल्लेबाज जिन्होंने T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं, 2 भारतीय दिग्गज भी शामिल

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Most runs in T20 WC: 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होनी है। साल 2007 में पहला संस्करण खेला गया था, जो काफी सफल रहा था और उसके बाद से टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़ती ही गई। इस बार नौवां संस्करण खेला जाना है, जिसमें रिकॉर्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टॉप टीमों को रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिला है, जबकि कुछ टीमों ने क्वालीफ़ायर के माध्यम से जगह बनाने में सफलता हासिल ली। ऐसे में फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Ad

टूर्नामेंट के इतिहास में कई धाकड़ बल्लेबाजों ने हिस्सा लिया और उनमें से कुछ ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल दो खिलाड़ी इस बार भी खेलते नजर आएंगे। आइये हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएं।

इन 5 बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में जमकर बनाये हैं रन

5. तिलकरत्ने दिलशान (897 रन)

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को छोटे फॉर्मेट का जबरदस्त खिलाड़ी माना जाता था और उन्होंने अपने करियर में कई शानदार पारियां भी खेली हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड है और वह पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 35 मैचों में 897 रन दर्ज हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 30.93 और स्ट्राइक रेट 124.06 का है।

Ad

4. रोहित शर्मा (963 रन)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में हिस्सा लिया है। इस दौरान रोहित के बल्ले से खूब रन भी निकले हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में चौथे स्थान पर हैं। हिटमैन ने अभी तक 39 मैचों में 9 अर्धशतक की मदद से 963 रन बनाये हैं और इस बार उनके पास हजार रन पूरे करने का मौका होगा।

3. क्रिस गेल (965 रन)

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने टी20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को निशाना बनाया है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का जलवा टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखाया और कई बेहतरीन पारियां खेली। गेल के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में खेले 33 मैचों में 965 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी देखने को मिले।

2. महेला जयवर्धने (1016 रन)

महेला जयवर्धने का जबरदस्त प्रदर्शन रहा  (Photo: AFP)
महेला जयवर्धने का जबरदस्त प्रदर्शन रहा (Photo: AFP)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने बल्ले से टूर्नामेंट में 1000 रन का आंकड़ा हासिल किया था। उन्होंने लम्बे समय तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले टॉप पर अपनी जगह बनाये रखी लेकिन बाद में दूसरे स्थान पर आ गए। जयवर्धने के नाम 31 मैचों में 1016 रन दर्ज हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

Ad

1. विराट कोहली (1141 रन)

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। कोहली ने 2022 में खेले गए संस्करण में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा था। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अभी तक खेले 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक आये, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications