इस साल हमें वनडे क्रिकेट में बहुत सारे शानदार पारिया देखने मिली है। भारतीय टीम के लिए यह साल काफी अच्छा गया है। इस साल भारत के बल्लेबाजो ने खूब रन बनाए है। भारत के अलावा कई टीमो के अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर साल 2018 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले बल्लेबाजो की बात करे तो इस लिस्ट में भारत के तीन बल्लेबाजो के नाम शामिल है। ये तीन बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन है। इन तीनो ने इस साल शानदार औसत से बहुत रन बनाए है।
आइये साल 2018 में वनडे में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो पर नजर डालते है:
#5 फखर जमान (पाकिस्तान), 101 चौके
पाकिस्तान के फखर जमान ने इस साल वनडे क्रिकेट में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फखर जमान ने साल 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद इन्होंने खूब रन बनाए है। इस साल फखर जमान ने 17 वनडे मैच खेले है जिसमे इन्होंने कुल 875 रन बनाए है। इस दौरान फखर ने वनडे में 101 चौके मारे है। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में फखर जमान पांचवे स्थान पर है। इस साल फखर जमान ने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी मारे है।
फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए अबतक 26 वनडे मैच खेले है। इन्होंने 57.95 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए वनडे में कुल 1275 रन बनाए है। इन्होंने अपने वनडे करियर में 3 शतक और 8 अर्धशतक मारे है। वनडे में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन है जो की इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ इन्होंने ने लगाया था। फखर जमान के नाम इस साल का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो की लिस्ट में यह इकलौते पाकिस्तान के खिलाड़ी है।