साल 2018 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार रहा है। खिलाड़ियों और टीमों के साथ काफी उतार चढ़ाव वाली घटनाएं भी देखने को मिली है। यहां बात सबसे छोटे प्रारूप यानि टी20 क्रिकेट की करेंगे। टीम इंडिया सहित विश्व की टॉप टीमों के लिए इस प्रारूप में 2018 का साल काफी बेहतर रहा है। कुछ खिलाड़ियों ने काफी रन बनाए, इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के बड़े नाम प्रमुखता से आगे आए। टी20 क्रिकेट में सिंगल और डबल की बजाय चौके और छक्के लगाकर रन बनाने के लिए बल्लेबाज ज्यादा उत्सुक रहते हैं। इस कड़ी में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है। पावर-प्ले के दौरान तूफानी बल्लेबाजों के सामने गेंद फेंकना एक बड़ी चुनौती होती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने ज्यादा रन बाउंड्री लगाकर ही बनाए हैं। इस लेख में उन खिलाड़ियों का जिक्र किया जा रहा है जिन्होंने वर्ष 2018 में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं। अलग-अलग टीमों की तरफ से कुछ नाम हैं जो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पाकिस्तान की टीम से भी यहां दो खिलाड़ी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं।
रोहित शर्मा
भारत का यह ओपनर तूफानी खेल के लिए जाना जाता है। किसी भी टीम का कोई भी गेंदबाज सामने हो, उन्हें गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजने में कोई दिक्कत नहीं होती है। रोहित लम्बे छक्के लगाने के लिए ज्यादा मशहूर हैं लेकिन चौके मारने के मामले में भी उन्हें कम नहीं आंका जा सकता। वे साल 2018 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 19 मैच खेलकर 51 चौके इस दौरान जड़े हैं। रोहित शर्मा इस वर्ष 2018 में टी20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। उनका खेल और अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है।