डार्सी शॉर्ट
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस खिलाड़ी ने 2018 के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि आईपीएल में जिस उम्मीद से उन्हें खरीदा गया था, उस हिसाब से उनका प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। सबसे ज्यादा टी20 चौके लगाने वाले खिलाड़ियों के मामले में वे चौथे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 18 मुकाबलों में 55 चौके जड़े हैं। इससे जाहिर होता है कि उनका प्रदर्शन भी बेहतर ही रहा होगा।
बाबर आजम
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने हर प्रारूप में अपना संयम और कौशल दिखाया है,टीम की जरूरत और प्रारूप के हिसाब से उन्होंने रन बनाए हैं। साल 2018 में उन्होंने टी20 क्रिकेट में ज्यादातर रन बाउंड्री लगाकर प्राप्त करने की कोशिश की है। हालांकि उन्होंने सिर्फ 12 मुकाबले खेले लेकिन इस दौरान 54 चौके जड़कर इस सूची में अपना नाम तीसरे नम्बर पर दर्ज कराया है। उन्होंने काफी उम्दा क्रिकेट का प्रदर्शन किया है।