5 बल्लेबाज जिन्होंने 2018 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए

Enter caption

शिखर धवन

विश्व क्रिकेट में शिखर धवन वह नाम है जिसने सफेद गेंद क्रिकेट में 2018 में काफी तहलका मचाया है। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्हें सीमा रेखा दिखती है। वे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 18 टी20 मुकाबले खेलते हुए 70 चौके जड़े। उनसे आगे कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं जा पाया। भारतीय टीम को कई टी20 सीरीज में जीत दिलाने के लिए धवन का अहम योगदान रहा है।

फखर जमान

पाकिस्तान की तरफ से बतौर ओपनर खेलने वाले फखर जमान ने समय के साथ अपने खेल के हर क्षेत्र में सुधार किया है। इस समय उन्हें टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। साल 2018 में उन्होंने काफी बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 17 मैच खेलकर 67 चौके जड़े हैं और दूसरे स्थान पर रहे हैं। तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने पाकिस्तान की टीम को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma