#4 तमीम इकबाल
वर्तमान में बांग्लादेश क्रिकेट कुछ ऐसे स्तंभो पर टिकी हुई है जो अपनी टीम को मजबूती देते हैं। तमीम इकबाल ऐसे ही एक मजबूत स्तम्भ हैं। उन्होंने वन डे में अंतिम दो वर्षों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन वर्षों में 26 पारियों में तमीम ने 1443 रन, 68.71 की लाजवाब औसत से बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक अपने नाम किये हैं।
#3 रॉस टेलर
अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर पर न्यूज़ीलैंड की टीम हमेशा से ही भरोसा जताती है। उन्होंने इन दो वर्षों में 30 पारियों में 1607 रन बनाए हैं। यह रन टेलर ने 69.87 की शानदार औसत से बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक व 11 अर्धशतक अपने नाम किये । इन वर्षों में उनका सर्वाधिक स्कोर 181 रन रहा।
Edited by निशांत द्रविड़