#2 रोहित शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी विध्वंसक शुरूआत के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। विश्वभर में रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3 दोहरे शतक बनाये हैं। इन दो वर्षों में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने 40 पारियों में 2323 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 72.59 का रहा। इस बीच रोहित ने 11 शतक व 8 अर्धशतक अपने नाम किये। उनका उच्चतम स्कोर 208 रन रहा।
#1 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने प्रत्येक वर्ष निरंतरता से बल्लेबाजी की है। इन दो वर्षों में भी कोहली के आँकड़े अद्धभुत हैं। उन्होंने इन वर्षों में 40 पारियों में 2662 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 10 अर्धशतक अपने नाम किये हैं। उनका औसत 95.07 का रहा, जो कि अद्भभुत है।
Get Cricket News In Hindi Here