वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के प्रमुख रिकॉर्ड की अगर बात करें तो सचिन तेंदुलकर के नाम ज्यादातर रिकॉर्ड हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रनों के अलावा सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के उन पांच बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनके नाम 100 से ज्यादा 50 के स्कोर हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में अगर 50 से ज्यादा 50 के स्कोर की बात करें तो लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के अलावा विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, शिखर धवन और वीरेंदर सहवाग का नाम आता है, लेकिन 100 से ज्यादा 50 के स्कोर वाली रिकॉर्ड लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है।
5 बल्लेबाजों पर एक नज़र जिन्होंने वनडे में 100 से ज्यादा 50 के स्कोर बनाये हैं
# जैक्स कैलिस, दक्षिण अफ्रीका (103)
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने वनडे करियर में 17 शतक और 86 अर्धशतक की मदद से 11579 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड कैलिस के नाम ही है। वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा (13289) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
# विराट कोहली, भारत (107)
विराट कोहली ने भारत की तरफ से अभी तक 262 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 43 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 12344 रन हैं। मौजूदा समय के बल्लेबाजों में विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे में 100 से ज्यादा 50 के स्कोर हैं। वनडे शतक के मामले में विराट कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही कोहली सबसे ज्यादा वनडे शतक का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
# रिकी पोंटिंग (112)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम भी इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल है। पोंटिंग ने अपने करियर में 375 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक की मदद से 13704 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम ही है। वनडे के 13704 के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 13378 रन बनाये हैं।
# कुमार संगकारा (118)
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वनडे करियर में 404 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25 शतक एवं 93 अर्धशतक की मदद से 14234 रन बनाये। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50 के स्कोर के मामले में कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं। अगर शतक को हटाकर सिर्फ अर्धशतक की बात करें तो इस मामले में भी संगकारा दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (96) हैं।
# सचिन तेंदुलकर (145)
भारतीय टीम के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 50 के स्कोर का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन बनाये। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सचिन 50 शतक और 100 अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद शतक के अलावा उनके बाकी प्रमुख रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है।