#2 सचिन तेंदुलकर (11 शतक)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए हैं। उनके टेस्ट करियर में भारत को टेस्ट मैचों में 56 बार हार का सामना करना पड़ा। इन मैचों में सचिन ने 11 शतक लगाए। राहुल द्रविड़, लक्ष्मण के आने से पहले वो भारत के विदेशी दौरों पर एकमात्र भरोसे बल्लेबाज हुआ करते थे।
#1 ब्रायन लारा (14 शतक)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस सूची में पहले नंबर पर हैं।उनके टेस्ट करियर में कई ऐसे मौके आए जब वो अकेले ही पूरी टीम के लिए संघर्ष करते रहे और किसी भी बल्लेबाज का उन्हें साथ नहीं मिला। लारा 63 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की हार का हिस्सा रहे। उन्होंने इन मैचों में 5316 रन बनाए, जिसमे 14 शतक भी शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।