5 बल्लेबाज जिन्होंने साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाये, भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा 

India v Nepal - Asia Cup
भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया

साल 2023 में भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने के शानदार मौका था लेकिन टीम फाइनल मुकाबले में चूक गई। इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी धाक वर्ल्ड क्रिकेट पर जमाकर रखी, खासकर वनडे फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चला। ऐसे में साल के अंत होने से पहले आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

2023 में वनडे में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

5. पैथुम निसांका

श्रीलंका के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज के लिए साल 2023 काफी खास रहा। इस साल निसांका ने 29 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1151 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 104 रन रहा।

4. डैरिल मिचेल

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डैरिल मिचेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 26 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान 5 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से मिचेल ने 1204 रन बनाए। उनका साल 2023 में सर्वोच्च स्कोर 134 रन रहा। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उन्होंने दो जबरदस्त शतक भी लगाए थे।

3. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी साल 2023 में जमकर चला है। वह इस साल वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल उन्होंने 27 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1255 रन बनाए। उनका इस साल सर्वोच्च स्कोर 131 रन रहा।

2. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी साल 2023 काफी खास रहा। उनका बल्ला जमकर चला और वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस साल 27 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1377 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 166 रन रहा।

1. शुभमन गिल

वर्ल्ड क्रिकेट में इस साल शुभमन गिल ने अपने बल्ले से एक अलग पहचान बनाई। गिल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 29 मैच खेलें जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1584 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 208 रनों का रहा, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now