5 Batters Most Test Runs In A Country: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की हालत खराब है। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा रन अनुभवी जो रूट के बल्ले से आए लेकिन वह भी वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। रूट ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। रूट की पारी भले ही छोटी रही लेकिन उन्होंने इसकी मदद से एक देश में खेलते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जैक कैलिस को पछाड़ दिया है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
5. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 7035 रन
क्रिकेट जगत के सबसे सफलतम ऑलराउंडर के रूप में अपने करियर का अंत करने वाले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। कैलिस ने अपने बल्ले से टेस्ट में कई सालों तक रनों का अंबार लगाया और घरेलू सरजमीं पर भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा। कैलिस ने अपने टेस्ट करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका में 88 मैच खेले, जिनकी 143 पारियों में 56.73 की औसत से 7035 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 34 अर्धशतक आए।
4. जो रूट (इंग्लैंड) - 7045 रन
इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज जो रूट का पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। टेस्ट में वह इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी की अहम कड़ी हैं और उन्होंने अपने बल्ले से खुद को अहम साबित भी किया है। रूट का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड में खेलते हुए शानदार हैं। यहां पर उन्होंने 82 मैच की 144 पारी में 54.61 से 7045 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल हैं।
3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 7167 रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज महेला जयवर्धने का श्रीलंका की घरेलू सरजमीं में जबरदस्त प्रदर्शन रहा। टेस्ट में वह लंबे समय तक बल्लेबाजी यूनिट की अहम कड़ी रहे। उनका रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कितना बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। जयवर्धने ने श्रीलंका में खेलते हुए 81 मैच की 129 पारियों में 22 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 7167 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 59.72 का रहा।
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 7216 रन
क्रिकेट के भगवान की उपाधि पाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। सचिन ने अपने करियर के दौरान भारतीय सरजमीं पर 94 टेस्ट की 153 पारियों में 7216 रन बनाए। ये रन 52.67 की औसत से आए, जिसमें 22 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे।
1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 7578 रन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग टेस्ट फॉर्मेट में एक देश में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 92 मैच खेले और इस दौरान 154 पारियों में 56.97 की औसत से 7578 रन बनाए। वहीं उनके बल्ले से 23 शतक और 38 अर्धशतक भी देखने को मिले।