Most Test hundreds against India: क्रिकेट जगत में कुछ बल्लेबाजों का भारत के खिलाफ बहुत ही जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। इन कुछ बल्लेबाजों को टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी रास आता है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम सबसे आगे लिया जाता है। इस कंगारू बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ एक और शतक लगाया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने कमाल का शतक लगाया। इसके साथ ही वो भारत के खिलाफ एक और शतक लगाने में कामयाब रहे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ जड़े हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक।
5.रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 8 शतक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे रिकी पोंटिंग सर्वकालिक क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ भी काफी रन बनाए हैं। पोंटिंग ने टीम इंडिया के खिलाफ 51 टेस्ट पारी में 8 शतक जड़े हैं।
4.विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 8 शतक
क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक और महान बल्लेबाजों में शुमार रहे विव रिचर्ड्स को कौन नहीं जानता है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खास पहचान बनायी है। विव रिचर्ड्स की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। ये वेस्टइंडीयन बल्लेबाज भारत के खिलाफ 41 टेस्ट पारी में 8 शतक लगाने में कामयाब रहा है।
3.गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 8 शतक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने खूब शतक भी लगाए हैं। सोबर्स ने भारत के खिलाफ सिर्फ 30 पारी में 8 शतक ठोके हैं।
2.जो रूट (इंग्लैंड)- 10 शतक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रन मशीन बन चुके हैं। जो रूट पिछले कुछ वक्त से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की भी जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 55 टेस्ट पारी में 10 शतक ठोके हैं और वो इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
1.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 10 शतक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इस कंगारू बल्लेबाज का बल्ला भारत के खिलाफ खूब बोलता है और उन्होंने अब भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 10वां शतक लगा दिया है। स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ 41वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया और वो भारत के खिलाफ शतक बनाने की लिस्ट में टॉप पर हैं।