#4. इमरान ताहिर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 रन देकर 5 विकेट)
पाकिस्तान में जन्मे इमरान ताहिर ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में किसी स्पिनर द्वारा किया गया चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। ताहिर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने विडीज़ पर बड़ी जीत हासिल की थी।
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एबी डिविलियर्स के नाबाद 162 रनों की बदौलत 408 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। बोर्ड पर इतने बड़े लक्ष्य के होने के बाद अफ्रीकी टीम वैसे भी एक आसान जीत की उम्मीद कर रही थी लेकिन इमरान ताहिर ने इसे और आसान बना दिया। सिडनी की उछाल लेती पिच पर उन्होंने 45 रन देकर लगभग वेस्टइंडीज़ की आधी टीम को पवेलियन वापिस भेज दिया।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम 33.1 ओवरों में सिर्फ 151 रन बनाकर ढेर हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने 257 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीत लिया जो विश्व कप के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी।