#3. शेन वॉर्न (वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड खेले गए एक मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन था।
इस मैच में वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.3 ओवर में सिर्फ 161 रन बनाकर आल-आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पॉल रीफेल (2), टॉम मूडी (1) और ग्रेग ब्लेवेट (2) ने कुल पांच विकेट लिए जबकि बाकी के पाँच विकेट अकेले शेन वार्न ने लिए थे।
महान लेग-स्पिनर ने रोलैंड होल्डर को अपना पहला शिकार बनाया और उसके बाद, निक्सन मैकलीन, जूनियर मरे, केनी बेंजामिन और कर्टनी वाल्श को अपनी फिरकी के जाल में फँसाया।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी मेज़बान टीम ने मार्क वॉ के नाबाद 83 रनों की बदौलत बड़ी आसानी से यह मैच जीत लिया। इस मैच के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वार्न ने 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी जीता।