#2. सकलैन मुश्ताक (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन देकर 5 विकेट)
सकलैन मुश्ताक ऑस्ट्रेलिया में पांच वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी स्पिनर थे। उन्होंने 1996 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एडिलेड ओवल में यह रिकार्ड बनाया था।
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के 67 रनों की पारी की बदौलत 223 रन बनाए।
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.5 ओवर में सिर्फ 211 रन ही बना सकी और सिर्फ 12 रन से यह मैच हार गई। मेज़बान टीम की ओर से स्टीव वॉ ने 57 रनों की साहसिक पारी खेली लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाए।
पाकिस्तान की ओर से सकलैन ने मार्क टेलर, स्टीव वॉ, टॉम मूडी, शेन वार्न और इयान हीली को पवेलियन वापिस भेजा। यह किसी भी पाकिस्तानी स्पिनर का ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।