#1. युजवेंद्र चहल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन देकर 6 विकेट)
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिआई सरज़मीं पर किसी भी स्पिनर द्वारा लिए अधिकतम 5 वनडे विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार 6 विकेट हासिल किये और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ वनडे स्पिनर होने का गौरव हासिल किया।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि सही साबित हुआ क्यूंकि पूरी मेज़बान टीम सिर्फ 48.4 ओवर में ही 230 रन बनाकर ढेर हो गई।
चहल 24वें ओवर में पांचवें गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने आए। अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर चहल ने शॉन मार्श को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद, उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, झाई रिचर्डसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एडम ज़म्पा के विकेट लिए।
अपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से चहल ने भारत को मैच के साथ-साथ वनडे सीरीज़ जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई।
Get Cricket News In Hindi Here