डेल स्टेन के टेस्ट करियर के पांच सबसे यादगार प्रदर्शन 

डेल स्टेन ने टेस्ट से लिया संन्यास
डेल स्टेन ने टेस्ट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से चोट से परेशान डेल स्टेन अब टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वनडे और टी-20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते है।

36 वर्षीय डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मौजूदा समय में डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में आठवें स्थान पर आते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि डेल स्टेन का करियर वाकई में शानदार रहा।

डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 93 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 439 विकेट लेने में सफल रहे। टेस्ट में उनका सबसे प्रदर्शन 7/51 का रहा। डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 26 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में दस विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

आज हम आपको डेल स्टेन के टेस्ट करियर के 5 सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे है।

5 . 5/56 बनाम इंग्लैंड, ओवल, 2012

Enter caption

यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच साल 2012 में ओवल के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मात्र 56 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये थे।

डेल स्टेन ने 21 ओवर की गेंदबाजी में छह ओवर मेडन रखते हुए जॉनथन ट्रोट (10), इयान बेल (55), रवि बोपारा (22), स्टुअर्ट ब्रॉड (0) और ग्राम स्वान (7) को अपना शिकार बनाया था। मैच की पहली पारी में भी डेल स्टेन ने दो विकेट हासिल किये थे।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने यह मुकाबला एक पारी और 12 रन से जीता था। इस टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए अनुभवी खिलाड़ी हाशिम अमला ने नाबाद 311 रनों की पारी खेली थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

4 . 5/87 और 5/67 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न टेस्ट, 2008

मेलबर्न टेस्ट में डेल स्टेन के 10 विकेट
मेलबर्न टेस्ट में डेल स्टेन के 10 विकेट

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच साल 2008 में मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों में डेल स्टेन ने काबिले तारीफ गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किये थे।

पहली पारी में डेल स्टेन ने 29 ओवर की गेंदबाजी में केवल 87 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे। डेल स्टेन ने साइमन कैटिच (54), माइक हसी (0), ब्रेट ली (21), मिचेल जॉनसन (0) और नाथन हॉरिट्ज (12) को आउट किया था।

दूसरी पारी में डेल स्टेन ने 20.2 ओवर की गेंदबाजी में 67 रन देते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। इस पारी में स्टेन ने मैथ्यू हैडन (23), साइमन कैटिच (15), माइकल क्लार्क (29), एंड्रू सायमंड्स (0) और पीटर सिडल (6) को आउट किया था।

दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता था। मैच में दस विकेट लेने के साथ डेल स्टेन ने पहली पारी में 76 रन भी बनाए थे और उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था।

3 . 6/50 बनाम भारत, डरबन, 2010

डेल स्टेन भारत के खिलाफ छह विकेट
डेल स्टेन भारत के खिलाफ छह विकेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह टेस्ट मैच साल 2010 के दौरान डरबन के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में डेल स्टेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह भारतीय बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया था।

डेल स्टेन ने 19 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 50 रन खर्च करते हुए छह विकेट अपने खाते में डाले थे। डेल स्टेन ने वीरेंदर सहवाग (25), मुरली विजय (19), राहुल द्रविड़ (25), वीवीएस लक्षमण (38), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35) और हरभजन सिंह (21) को चलता किया था।

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी डेल स्टेन ने 60 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किये थे। स्टेन के शानदार प्रदर्शन के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मैच नहीं जीत सकी थी और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 87 रनों से जीता था।

2 . 6/8 और 5/52 बनाम पाकिस्तान, वांडरर्स, 2013

पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच साल 2013 में वांडरर्स के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में डेल स्टेन ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए पूरे मैच में 11 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया था।

डेल स्टेन ने पहली पारी में सिर्फ 8.1 ओवर की गेंदबाजी में मात्र आठ रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किये थे। डेल स्टेन ने सनसनी खेज गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज (6), नासिर जमशेद (2), यूनिस खान (13), सरफराज अहमद (2), सईद अजमल (1) और राहत अली (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

पहली पारी में खौफ पैदा करने के बाद डेल स्टेन ने दूसरी पारी में भी 52 रन लौटाते हुए पांच विकेट हासिल किये थे। इस बार स्टेन ने नासिर जमशेद (46), मिस्बाह उल हक (64), असद शफीक (56), उमर गुल (23) और जुनैद खान (9) को आउट किया था।

दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 211 रनों के बड़े अंतर से जीता था और डेल स्टेन को 11 विकेट लेने के चलते 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला था।

1 . 7/51 बनाम भारत, नागपुर, 2010

डेल स्टेन के करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन
डेल स्टेन के करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह मैच साल 2010 में नागपुर के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में डेल स्टेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच या छह नहीं पूरे सात भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।

डेल स्टेन ने भारत के विरुद्ध नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 51 रन खर्च करते हुए सात विकेट अपने नाम किये थे। डेल स्टेन ने इस दौरान मुरली विजय (4), सचिन तेंदुलकर (7), एस बद्रीनाथ (56), रिद्धिमान साहा (0), हरभजन सिंह (8), जहीर खान (2) और अमित मिश्रा (0) को पवेलियन भेजा था।

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी डेल स्टेन ने 57 रन देते हुए तीन विकेट हासिल किये थे। दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 6 रनों से जीता था। डेल स्टेन के टेस्ट करियर का भी यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।

Quick Links