डेल स्टेन के टेस्ट करियर के पांच सबसे यादगार प्रदर्शन 

डेल स्टेन ने टेस्ट से लिया संन्यास
डेल स्टेन ने टेस्ट से लिया संन्यास

4 . 5/87 और 5/67 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न टेस्ट, 2008

मेलबर्न टेस्ट में डेल स्टेन के 10 विकेट
मेलबर्न टेस्ट में डेल स्टेन के 10 विकेट

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच साल 2008 में मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों में डेल स्टेन ने काबिले तारीफ गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किये थे।

पहली पारी में डेल स्टेन ने 29 ओवर की गेंदबाजी में केवल 87 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे। डेल स्टेन ने साइमन कैटिच (54), माइक हसी (0), ब्रेट ली (21), मिचेल जॉनसन (0) और नाथन हॉरिट्ज (12) को आउट किया था।

दूसरी पारी में डेल स्टेन ने 20.2 ओवर की गेंदबाजी में 67 रन देते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। इस पारी में स्टेन ने मैथ्यू हैडन (23), साइमन कैटिच (15), माइकल क्लार्क (29), एंड्रू सायमंड्स (0) और पीटर सिडल (6) को आउट किया था।

दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता था। मैच में दस विकेट लेने के साथ डेल स्टेन ने पहली पारी में 76 रन भी बनाए थे और उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma