4 . 5/87 और 5/67 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न टेस्ट, 2008
![मà¥à¤²à¤¬à¤°à¥à¤¨ à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤ डà¥à¤² सà¥à¤à¥à¤¨ à¤à¥ 10 विà¤à¥à¤](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/08/42640-15650245282576-800.jpg 1920w)
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच साल 2008 में मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों में डेल स्टेन ने काबिले तारीफ गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किये थे।
पहली पारी में डेल स्टेन ने 29 ओवर की गेंदबाजी में केवल 87 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे। डेल स्टेन ने साइमन कैटिच (54), माइक हसी (0), ब्रेट ली (21), मिचेल जॉनसन (0) और नाथन हॉरिट्ज (12) को आउट किया था।
दूसरी पारी में डेल स्टेन ने 20.2 ओवर की गेंदबाजी में 67 रन देते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। इस पारी में स्टेन ने मैथ्यू हैडन (23), साइमन कैटिच (15), माइकल क्लार्क (29), एंड्रू सायमंड्स (0) और पीटर सिडल (6) को आउट किया था।
दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता था। मैच में दस विकेट लेने के साथ डेल स्टेन ने पहली पारी में 76 रन भी बनाए थे और उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था।