3 . 6/50 बनाम भारत, डरबन, 2010
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह टेस्ट मैच साल 2010 के दौरान डरबन के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में डेल स्टेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह भारतीय बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया था।
डेल स्टेन ने 19 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 50 रन खर्च करते हुए छह विकेट अपने खाते में डाले थे। डेल स्टेन ने वीरेंदर सहवाग (25), मुरली विजय (19), राहुल द्रविड़ (25), वीवीएस लक्षमण (38), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35) और हरभजन सिंह (21) को चलता किया था।
इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी डेल स्टेन ने 60 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किये थे। स्टेन के शानदार प्रदर्शन के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मैच नहीं जीत सकी थी और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 87 रनों से जीता था।