2 . 6/8 और 5/52 बनाम पाकिस्तान, वांडरर्स, 2013
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच साल 2013 में वांडरर्स के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में डेल स्टेन ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए पूरे मैच में 11 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया था।
डेल स्टेन ने पहली पारी में सिर्फ 8.1 ओवर की गेंदबाजी में मात्र आठ रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किये थे। डेल स्टेन ने सनसनी खेज गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज (6), नासिर जमशेद (2), यूनिस खान (13), सरफराज अहमद (2), सईद अजमल (1) और राहत अली (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
पहली पारी में खौफ पैदा करने के बाद डेल स्टेन ने दूसरी पारी में भी 52 रन लौटाते हुए पांच विकेट हासिल किये थे। इस बार स्टेन ने नासिर जमशेद (46), मिस्बाह उल हक (64), असद शफीक (56), उमर गुल (23) और जुनैद खान (9) को आउट किया था।
दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 211 रनों के बड़े अंतर से जीता था और डेल स्टेन को 11 विकेट लेने के चलते 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला था।