1 . 7/51 बनाम भारत, नागपुर, 2010
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह मैच साल 2010 में नागपुर के मैदान पर खेला गया था। इस टेस्ट मैच में डेल स्टेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच या छह नहीं पूरे सात भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।
डेल स्टेन ने भारत के विरुद्ध नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 51 रन खर्च करते हुए सात विकेट अपने नाम किये थे। डेल स्टेन ने इस दौरान मुरली विजय (4), सचिन तेंदुलकर (7), एस बद्रीनाथ (56), रिद्धिमान साहा (0), हरभजन सिंह (8), जहीर खान (2) और अमित मिश्रा (0) को पवेलियन भेजा था।
इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी डेल स्टेन ने 57 रन देते हुए तीन विकेट हासिल किये थे। दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच एक पारी और 6 रनों से जीता था। डेल स्टेन के टेस्ट करियर का भी यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।