#3 रविंद्र जडेजा (2014, ऑकलैंड)
भारत के 2014 के न्यूजीलैंड के दौरा का तीसरा वनडे मैच ऑकलैंड में खेला गया, जब भारत सीरीज में 0-2 से पीछे था और उसे सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरुरी था। यह मैच रविंद्र जडेजा के साथ-साथ आर अश्विन के लिए भी खास था क्योंकि उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया था । भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल के 111 रनों की मदद से 314 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया । भारत को सीरीज में बने रहने के लिए 315 रनों का लक्ष्य मिला। 315 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित और धवन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 10 ओवरो में 64 रनों की साझेदारी की, लेकिन भारत ने अपने पहले चार विकेट अगले 10 रन के भीतर गवां दिए और भारत दबाव में आ गया। उसके बाद सुरेश रैना और कप्तान एमएस धोनी ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर 67 रनों की साझेदारी की। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने हाफ सेंचुरी बनाई लेकिन वे अंत तक नहीं टिक पाए। अंत में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए सर जडेजा आखिरी के बल्लेबाजो के साथ सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए । भारत का आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर न्यूजीलैंड के ऑलरांउडर कोरी एंडरसन ने डाला जिसमे पहली चार गेंदो पर 10 रन आए और आखिरी दो गेंदो पर भारत को आठ रनों की दरकार थी जिसमे जडेजा ने पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा, उसके बाद जीत के दो रन आखिरी गेंद पर चाहिए थे मगर उस गेंद पर जडेजा केवर एक रन ले पाए और मैच टाई पर खत्म हुआ । इस मैच में रविंद्र जडेजा 45 गेंदो पर 66 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे पांच चौके और चार छक्के शामिल थे, उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रर्दशन किया था और दो विकेट चटकाए थे। इसी प्रर्दशन के चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला ।