#2 वीरेंदर सहवाग (2009, हैमिल्टन)
नजफगढ़ के नवाब वीरेंदर सहवाग के लिए यह मैच बेहद खास था। भारत 2009 के न्यूजीलैंड दौरे का चौथा वनडे मैच खेल रहा था और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना रखी थी। टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरो में पांच विकेट खोकर 270 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम ने बनाए और 77 रनों की शानदार पारी खेली । 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने की। वीरू और गौती ने मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी की और भारत को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 201 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। नजबगढ़ के नवाब कहे जाने वाले वीरेंदर सहवाग ने इस मैच में अपने बल्ले से खूब आतिशबाजी की और मैदान के चारों कोनो में चौके—छक्के मारे और इस मैच में उन्होंने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट की सबसे तेज़ सेंचुरी बनाई। यह शतक उन्होंने महज 60 गेंदो पर बनाकर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूदीन को पीछे छोड़ा। सहवाग ने इस मैच में 74 गेेंदो पर 125 रन बनाए जिसमें 14 चौके और छह छक्के शामिल थे। हालंकि भारतीय पारी केवल 24 ओवर तक हो पाई क्योंकि मैच में बारिश आ गई । अंत में भारत ने यह मैच डकवर्थ लुइस के तहत 84 रनों से जीत लिया। भारतीय बल्लेबाज के सबसे तेज़ शतक रिकॉर्ड चार साल बाद विराट कोहली ने अपने नाम कर लिया । उन्होंने ये शतक केवल 52 गेंदो पर जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में लगाया था।