#1 सचिन तेंदुलकर (2009, क्राइस्टचर्च)
भारत के 2009 के न्यूजीलैंड दौरे के तीसरा वनडे मैच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम रहा। इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भारत ने अपना पहला विकेट वीरेंदर सहवाग (3) के रूप में जल्दी गंवाया, लेकिन इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बल्ले ने खूब रन बरसाए और उन्होंने एक आक्रामक पारी खली । इस मैच में सचिन ने अपने करियर का 44वां शतक जड़ा, यह शतक न्यूजीलैंड में उनका पहला शतक था। सचिन जब 163 रन पर खेल रहे थे तभी उन्हें मांसपेशियों में खिचाव आ गया और वे रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए। सचिन के अलावा युवराज सिंह ने 87 और कप्तान एमएस धोनी के 68 रनों की पारी की मदद से भारत 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 393 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी कोशिश कि मगर वे ये मैच 58 रनों से हार गई।
Get Cricket News In Hindi Here.