5 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी जो IPL ऑक्शन में हो सकते हैं बेस्ट चॉइस, एक भारत को जिता चुका है वर्ल्ड कप

उन्मुक्त चंद और टॉम कोहलर केडमोर (Photo Credit_X/@KnightsVibe, X/@englandcricket)
उन्मुक्त चंद और टॉम कोहलर केडमोर (Photo Credit_X/@KnightsVibe, X/@englandcricket)

Best Overseas uncapped players in IPL 2025 Auction: आईपीएल की बंपर नीलामी होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस मेगा टी20 लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल की इस नीलामी में शामिल 574 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में भारत और दुनियाभर के कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें ऑक्शन में अच्छी पसंद माना जा रहा है।

Ad

इन अनकैप्ड खिलाड़ियों में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऐसे नाम भी है, जो काफी प्रभावित कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 5 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में टीमों की रह सकते हैं खास पसंद।

Ad

5 माइकल पेपर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 26 साल के स्टार बल्लेबाज माइकल पेपर को इंग्लैंड की वनडे स्क्वॉड में चुना गया है, लेकिन वो डेब्यू का मौका हासिल नहीं कर सके हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी अभी भी अनकैप्ड प्लेयर है और वो इसी कैटेगरी में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शामिल हुआ है। इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में पेपर का काफी प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान कोई फ्रेंचाइजी ले सकती है।

4. डुआन यानसेन

दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन के जुड़वा भाई डुआन यानसेन भी इस मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। डुआन यानसेन इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला जरूर है, लेकिन खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। अब डुआन यानसेन के दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी में अच्छी पसंद हो सकते हैं।

3. ल्युइस डी प्लोय

दक्षिण अफ्रीका के डोमेस्टिक क्रिकेट में स्टार बल्लेबाज साबित हो रहे ल्युइस डी प्लोय का कमाल का रिकॉर्ड रहा है। इस 29 साल के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभाव छोड़ा है। जो बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ल्युइस ने SA20 लीग में भी कमाल किया है। ऐसे में ये प्रोटियाज बल्लेबाज मेगा ऑक्शन के दौरान अच्छे विदेशी अनकैप्ड चॉइस हो सकते हैं।

2.टॉम कोहलक-केडमोर

इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज टॉम कोहलर केडमोर पिछले आईपीएल सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेल चुके हैं। लेकिन वो उस सत्र में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अब एक बार फिर से ये इंग्लिश खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरेगा। टी20 ब्लास्ट और अलग-अलग टी20 लीग में धमाल मचा चुके इस ओवरसीज अनकैप्ड खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।

1. उन्मुक्त चंद

भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके उन्मुक्त चंद अब अमेरिका के खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्मुक्त चंद पिछले काफी समय से अमेरिका नेशनल क्रिकेट टीम से खेल रहे हैं। यूएस के इस स्टार बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिसके बाद अब वो इस नीलामी में फ्रेंचाइजी के लिए अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेस्ट ओवरसीज अनकैप्ड प्लेयर हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications