Ali Khan Shortlist IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होना है। रिटेंशन लिस्ट घोषित होने के बाद, दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रशन करवाया था। लेकिन आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इनमें से 1000 खिलाड़ियों को रेस से बाहर कर दिया है। अब मेगा ऑक्शन में अधिकतम 574 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है। इसमें पाकिस्तान में जन्में तेज गेंदबाज अली खान का नाम भी शामिल है।पाकिस्तान में जन्मा खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए हुआ शॉर्टलिस्टभले ही अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन वो 18 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए यूएसए की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। अली खान अब मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अली खान इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 33 वर्षीय इस गेंदबाज को 20 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन सीजन के दौरान उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। अली खान ILT20 लीग में केकेआर की फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। अली खान ने अपने टी20 करियर में अब तक 82 मुकाबले खेले हैं और 82 विकेट झटकने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। View this post on Instagram Instagram Postएसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी हुए मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टमेगा ऑक्शन के लिए 366 भारतीय और 208 विदेशी शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें एसोसिएट नेशंस के तीन खिलाड़ी हैं। अली खान के बाकी दो खिलाड़ी उन्मुक्त चंद और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल है। उन्मुक्त चंद भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम 2012 में वर्ल्ड कप जीतने में भी कामयाब रही थी।लेकिन अब उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यूएसए की राष्ट्रीय टीम में जगह पाने की कोशिश में जुटे हैं। वह आईपीएल में अब तक तीन टीमों की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल में उन्मुक्त आखिरी बार 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।ब्रैंडन मैकमुलेन स्कॉटलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। अपने करियर में वो अब तक 26 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।