IPL 2025 mega auction live streaming details: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होना है, जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्ट्रर करवाया था, लेकिन आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल ने इनमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें 366 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी भी हैं।
ऑक्शन की तारीखों की घोषणा के बाद से फैंस इसको लाइव देखने देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि IPL ऑक्शन 2025 कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ रूपये
कोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स – 41 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स – 55 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 83 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स – 69 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस – 69 करोड़ रुपये
इस तरह से पता चलता है कि पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी वैल्यू के साथ उतरेगी। उन्होंने सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब होगा?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन कहां होगा?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की कवरेज भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं, खिलाड़ियों पर बोली दोपहर 3 बजे से लगनी शुरू होगी।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा ऑक्शन की फ्री स्ट्रीमिंग करेगा, जिसका मजा फैंस लैपटॉप और मोबाइल के जरिए उठा सकते हैं।