5 बेहतरीन स्पेल जो रविचंद्रन अश्विन ने WTC में डाले हैं

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

#3 5/47 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद

इंग्लिश बल्लेबाजों के पास अश्विन की फिरकी का कोई जवाब नहीं था
इंग्लिश बल्लेबाजों के पास अश्विन की फिरकी का कोई जवाब नहीं था

इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन की मददगार पिचों पर संघर्ष कर रहे थे और पहला टेस्ट जीतने के बाद उन्हें अगले दोनों टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज फिरकी में फंसते हुए नजर आये। इस टेस्ट की तीसरी पारी में इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने आया तो वो भारत के 160 रन पीछे था। इसका फायदा अश्विन ने उठाया और बल्लेबाजों को स्पिन के माध्यम से पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की।

#4 6/61 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गयी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लिश कप्तान और अन्य बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम को हार मिली थी। जो रुट के दोहरे शतक तथा स्टोक्स के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का बड़ा स्कोर किया। इतने बड़े स्कोर के सामने भारतीय टीम पहली पारी में 337 रन ही बना पाई। हालांकि इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में महज 178 रन ही बना पाया और उनको कम स्कोर पर रोकने का श्रेय अश्विन को जाता है। अश्विन ने 17.3 ओवर में 61 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए।

Quick Links