5 Records Broken Second Day Of Chennai Test : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारतीय टीम इस वक्त पूरी तरह से बांग्लादेश के ऊपर हावी है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय 3 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है। अब अगर बांग्लादेश यहां पर काफी जबरदस्त गेंदबाजी करे, तभी वो भारतीय टीम को 400 रनों की बढ़त लेने से रोक सकते हैं। ऐसे में तीसरा दिन काफी अहम होने वाला है।
चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन कई बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिले और इसी वजह से कई सारे बड़े रिकॉर्ड भी बने। हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से 5 ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन बने।
चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन बने यह 5 बड़े रिकॉर्ड
5.यशस्वी जायसवाल अब भारत की तरफ से पहले 10 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब 10 मैचों में 1094 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए थे। यशस्वी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
4.बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट लिए। इसके साथ ही वो बांग्लादेश के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
3.टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही दोनों पारियों में फ्लॉप रहे लेकिन इसके बावजूद उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनके अब इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे हो गए हैं।
2.भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी दोनों पारियों में फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। किंग कोहली के घर में अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई।
1.भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 विकेट लिए और इसके साथ ही उनके अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट भी पूरे हो गए हैं।