IND vs ENG : 5 बड़े रिकॉर्ड जो अभिषेक शर्मा ने 5वें टी20 मैच में बनाए, कई बड़े खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Abhishek Sharma Records: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। इस मैच में भी ठीक वैसा ही हुआ। युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ।

अभिषेक ने 135 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 150 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही। इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो अभिषेक शर्मा ने 5वें टी20 में बनाए।

5. T20I में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए। इस पारी की बदौलत अब वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल (123* रन, बनाम न्यूजीलैंड) के नाम दर्ज था।

4. एक T20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने भारतीय बल्लेबाज बने

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 13 छक्के ठोके। इस तरह अभिषेक अब एक टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाम दर्ज था।

3. T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 100 रन के आंकड़े को सिर्फ 37 गेंदों पर पार कर लिया था। अब अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन (40 गेंद) के नाम दर्ज था।

2. T20I में शतक जड़ने के साथ विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के साथ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल करने में भी कामयाबी हासिल की। अभिषेक पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने के साथ विकेट भी निकाला।

1. T20I में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन के आंकड़े को छुआ था। अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications