5 records made by Jasprit Bumrah In Melbourne Test Second Inning : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 91 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे और इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में अभी तक कुल 4 विकेट लिए हैं और इसके साथ ही बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए हैं।
हम आपको उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो जसप्रीत बुमराह ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से मेलबर्न टेस्ट मैच में बनाया।
जसप्रीत बुमराह ने ये 5 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
5.टेस्ट में कम से कम 200 विकेट और 20 से कम की औसत वाले एकमात्र गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह अब टेस्ट इतिहास के इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 200 विकेट और 20 से भी कम का औसत है। उनका औसत 19.41 का है और विकेट भी उनके 201 हो चुके हैं।
2.बॉल डालने के मामले में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने अपने 200 टेस्ट विकेट 8484वीं गेंद पर हासिल किए। इस तरह वो सबसे कम गेंद डालकर सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 9896 गेंद डालकर अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
3.ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम के लिए 29 विकेट ले चुके हैं। इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। जबकि अभी सिडनी टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है।
2.सेना देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 2018 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से अभी तक 4 मैचों में 202 विकेट चटकाए हैं। इनमें से 150 विकेट उन्होंने सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैं और ऑस्ट्रेलिया) में लिए हैं। किसी भी भारतीय गेंदबाज का सेना देशों में यह सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। अनिल कुंबले ने 141 विकेट लिए थे जिनका रिकॉर्ड बुमराह ने तोड़ दिया है।
1.मेलबर्न में किसी भी भारतीय गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 3 मैचों में ही 23 विकेट चटका दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड बना दिया है।