Champions Trophy 2025: 5 बड़े कीर्तिमान जो मोहम्मद शमी ने IND vs BAN मैच में अपने नाम किए दर्ज 

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Mohammed Shami Records: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होते ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी लय हासिल कर ली है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करने वाले शमी अपने रंग में नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनका जलवा देखने को मिला है।

Ad

शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में शमी ने वनडे फॉर्मेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर किए। इसके अलावा भी शमी ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताएंगे, जो मोहम्मद शमी ने IND vs BAN मैच के दौरान अपने नाम दर्ज किए।

5. वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे में 200 विकेटों के आंकड़ों को छूने के लिए 104 मैच खेले हैं। इसी के साथ शमी भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम दर्ज था। उन्होंने इस माइलस्टोन को 133 मैचों में हासिल किया था।

4. भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Ad

मोहम्मद शमी का आईसीसी के वनडे इवेंट्स में अलग रूप देखने को मिलता है। इस बात का सबूत उनके आंकड़ों को देखने के बाद मिलता है। शमी अब वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी अब तक 60 विकेट झटक चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान (59) के नाम दर्ज था।

3. वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। 5126 गेंदें फेंकने के बाद, शमी ने ये उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने मिचेल स्टार्क (5240 गेंदें) को पछाड़ दिया है।

2. संयुक्त रूप से वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए

बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने के दौरान शमी ने एक और रिकॉर्ड ध्वस्त किया। दरअसल, शमी अब वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने ये कीर्तिमान 104 मुकाबलों में हासिल किया है।

1. आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

आईसीसी के वनडे इवेंट्स में ये पांचवीं बार है, जब शमी ने 5 विकेट हॉल लिया है। इसी के साथ मोहम्मद शमी आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications