3 Bowlers Fastest to Reach 200 ODI Wickets: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया है। शमी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और पंजा खोला। शमी ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, उसे देखकर फैंस को 2023 वर्ल्ड कप याद आ गया।
दाएं हाथ के गेंदबाज शमी ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 53 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इस कमाल की परफॉरमेंस के दौरान शमी ने वनडे फॉर्मेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। शमी भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 200 विकेट झटके हैं।
3. सकलैन मुश्ताक (104 मैच)
पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक की गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है, जो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने के लिए जाने जाते थे। सकलैन मुश्ताक ने वनडे में 200 विकेटों के आंकड़ों को पार करने के लिए 104 मैच खेले। उन्होंने ये मुकाम 1999 दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले मैच के दौरान हासिल किया था। मुश्ताक ने 169 वनडे मैचों में 288 विकेट झटके।
2. मोहम्मद शमी (104 मैच)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट झटकने के लिए 104 मुकाबले खेले। इसी के साथ शमी वनडे में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी ने ट्रेंट बोल्ट और पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 200 पूरे किए हैं।
1. मिचेल स्टार्क (102 मैच)
वनडे में सबसे कम मैचों में 200 विकेट चटकाने का कारनामा मिचेल स्टार्क ने किया है। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करने के लिए 102 मैच लिए। स्टार्क अब तक इस फॉर्मेट में 244 विकेट हासिल कर चुके हैं।