साल 2021 का यह आखिरी महीना चल रहा है और अब 2021 के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस साल वैसे तो कई खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिला है लेकिन टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) का बल्ला खूब चला है। वैसे तो मोहम्मद रिजवान ने तीनों ही फॉर्मेट में मौका मिलने पर छाप छोड़ी है, लेकिन इस साल उन्होंने जिस तरह से टी20 फॉर्मेट में धमाल किया है, वो उन्हें बहुत ही खास बनाता है।
रिज़वान ने टी20 प्रारूप में पूरे साल धमाकेदार बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर हो या घरेलू लीग, दोनों जगह उन्होंने गेंदबाजों की राह मुश्किल की है। आइये इस आर्टिकल में नजर डालते हैं कि कौन से 5 बड़े टी20 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं:
1. एक वर्ष में 2000 टी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान का बल्ला टी20 में अलग ही अंदाज में बोला है। वो टी20 क्रिकेट इतिहास में एक साल में 2000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में इस साल अब तक 2036 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 18 फिफ्टी जड़ने के अलावा एक शतकीय पारी भी खेलने में सफलता हासिल की। इस दौरान उनका औसत 56.55 का तथा 132.03 का स्ट्राइक रेट रहा।
इससे पहले एक वर्ष में सर्वाधिक टी20 रन का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2015 में 1665 रन बनाये थे। रिज़वान ने उनका यह रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने नाम कर लिया था।
2. T20I में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान इस साल टी20 फॉर्मेट में ना केवल ओवरऑल क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने में कामयाब रहे, साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी इस साल कमाल की फॉर्म दिखायी है। रिजवान इस साल T20I में 1000 रन बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज रहे। इस साल उन्होंने पाकिस्तान के लिए 29 मैच खेलते हुए 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से 1326 रन अपने नाम किए।
इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड आयरलैंड पॉल स्टर्लिंग के नाम था। स्टर्लिंग ने 2019 में 748 रन बनाये थे। स्टर्लिंग के रिकॉर्ड को रिज़वान के साथ-साथ बाबर आज़म ने भी तोड़ दिया, जिनके नाम इस साल 939 रन दर्ज हैं।
3. T20I में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के
पाकिस्तान का ये विकेटकीपर बल्लेबाज इस साल तो बहुत ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करता नजर आया। रिजवान ने इस साल टी20 फॉर्मेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का सबूत सबसे ज्यादा छक्के लगाकर भी दिया। मोहम्मद रिजवान ने इस साल T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। वो 26 पारियों में 42 छक्के लगाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस वर्ष 18 मैचों में 41 छक्के लगाये थे।
4. T20I में एक कैलेंडर वर्ष में 100 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज
रिज़वान इस साल चौके लगाने के मामले में भी सबसे आगे रहे। रिजवान की बात करें तो उन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 से ज्यादा चौके लगाए हैं। वो एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनके बल्ले से इस साल कुल 119 चौके निकले हैं।
5. T20I में सर्वाधिक शतकीय साझेदरी में शामिल
मोहम्मद रिजवान की इस साल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ जोड़ी खूब जमी है। रिजवान और बाबर ने ओपनिंग में अंतरराष्ट्रीय टी20 में कई बेहतरीन साझेदारियां की। रिजवान ने बाबर आजम के साथ मिलकर इस साल कुल 6 बार शतकीय साझेदारी की। उन्होंने इस मामले में भारत के केएल राहुल और रोहित शर्मा की 5 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।