5 सबसे बड़ी पारियां जो आईपीएल 2010 में खेली गई

यूसुफ पठान और मुरली विजय शतक लगाने के बाद
यूसुफ पठान और मुरली विजय शतक लगाने के बाद

#2 महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2010 में खेले गए सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 110 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के 201 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। इस मैच में जयवर्धने ने 59 गेदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 186 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली थी। उनकी यह पारी आईपीएल 2010 की दूसरी सबसे बड़ी पारी के रूप में दर्ज है।

#1 मुरली विजय

मुरली विजय
मुरली विजय

आईपीएल 2010 के जिस मैच में राजस्थान रॉयल्स के नमन ओझा ने उस सीजन की पांचवी सबसे बड़ी पारी खेली थी, उसी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मुरली विजय ने उस सीजन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 246 रन बनाए थे, जिसमें सबसे अहम योगदान मुरली विजय ने दिया था, उन्होंने इस मैच में 56 गेदों में 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी और राजस्थान को इस मैच में 23 रनों से हार मिली थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़