5 बड़े उलटफेर जो अब तक हमें टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिल चुके हैं 

स्कॉटलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया
स्कॉटलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया

#3 नीदरलैंड की इंग्लैंड पर जीत (2009)

जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड के बल्लेबाज
जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड के बल्लेबाज

2009 टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में नीदरलैंड ने इंग्लैंड की टीम को हराते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत एक उलटफेर के साथ की। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ल्यूक राइट के शानदार 71 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड ने टॉम डी ग्रोथ के 30 गेंदों में 49 रनों की मदद से अंतिम गेंद पर पर 2 रन लेकर लक्ष्य को हासिल करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की।

#4 अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज पर जीत (2016)

अफगानिस्तान इस संस्करण में वेस्टइंडीज को हराने वाली एकमात्र टीम थी
अफगानिस्तान इस संस्करण में वेस्टइंडीज को हराने वाली एकमात्र टीम थी

अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने आपको एक अच्छी स्थिति में खड़ा किया है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम जब क्रिकेट जगत में शुरुआत कर रही थी तो इस टीम में ऐसी कोई बात नहीं थी कि वो बड़ी टीम को हरा दे। साल 2016 में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाकर चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की थी लेकिन उस संस्करण में टीम अफगानिस्तान की चुनौती से पार नहीं पार सकी।

टूर्नामेंट के 30वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुद्दीन जादरान के 48 रन की मदद से 7 विकेट पर 123 रन बनाए थे। जवाब में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन कर अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन के स्कोर पर रोक लिया और 6 रन से एक शानदार जीत हासिल की।

#5 स्कॉटलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ जीत (2021)

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को मात देते हुए पूरे विश्वास के साथ टूर्नामेंट में आयी लेकिन यह अनुभवी टीम स्कॉटलैंड जैसी कम अनुभवी टीम से हार गयी। स्कॉटलैंड ने इस मैच में क्रिस ग्रीव्स के 28 गेंद में 45 रन की मदद से 140 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई।

Quick Links